नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। आज इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया की […]
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। आज इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया औऱ मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीम इंडिया के तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन उतरे और इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली और 4 पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए।
भारत को पहला झटका शिखर धवन के रुप में लगा। मात्र 7 रन बनाकर धवन सस्ते में चलते बने। वहीं दूसरा विकेट कप्तान रोहित का था जो 31 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए। अच्छे लय में होने के बावजूद रोहित पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। इसके बाद तीसरा और चौथा विकेट विराट कोहली औऱ श्रेयस अय्यर के रुप में गिरा, जिन्होंने क्रमशः 9 और 24 रन बनाए।
बता दें कि टीम इंडिया 30 मुकाबलों में 17 मैच बांग्लादेश तो 3 मैच घरेलू सरजमीं पर जीते हैं। इसके अलावा 10 मुकाबलो में न्यूट्रल वेन्यू में जीत दर्ज हुई है। अगर बात बांग्लादेश क्रिकेट टीम करें तो उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 5 जीत दर्ज की हैं। जिसमें से 4 घरेलू सरजमीं पर को 1 न्यूट्रल वेन्यू पर जीत मिली है।
Team India: BCCI का बड़ा फैसला, इन 3 दिग्गजों को दी सिलेक्शन पैनल चुनने की जिम्मेदारी
IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश पहला मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड