विश्व कप से पहले भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज, शेड्यूल जारी

नई दिल्लीः बीसीसीआई सीजन 2023-24 की शेड्यूल की घोषण कर दी है। विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैच खेलेगी। उसके बाद अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगा। मैच विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम होगा। अपने घरेलू मैदान पर […]

Advertisement
विश्व कप से पहले भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज, शेड्यूल जारी

Sachin Kumar

  • July 27, 2023 11:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बीसीसीआई सीजन 2023-24 की शेड्यूल की घोषण कर दी है। विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैच खेलेगी। उसके बाद अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगा। मैच विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम होगा। अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, जिसमें पांच टेस्ट, तीन वनडे और आठ टी20 मैच शामिल हैं। वही विश्व कप के बाद और ऑस्ट्रेलिया पांच टी20 मैच खेलेंगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वाइजैग में आखरी मुलाबला तीन दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

विश्व कप के बाद का मैच

विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज 23 नवंबर को वाइजैग में शुरू होगी और तीन दिसंबर को हैदराबाद में समाप्त होगी। उसके बाद जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। फिर फरवरी में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के हिस्से के रूप में इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलेगा। ये टेस्ट मैच हैदराबाद, वाइजैग, राजकोट, रांची और धर्मशाला में होंगे। टेस्ट मैच की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। वही टीम ईंडिया 2024 विश्व कप की तैयारी भी कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज
पहला वनडेः 22 सितंबर, मोहाली
दूसरा वनडे: 24 सितंबर, इंदौर
तीसरा वनडे: 27 सितंबर, राजकोट

Advertisement