नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां पर टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 श्रृखंला खेलनी है. पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और पहले दिन के खेल में पूरी तरह भारत बढ़त बनाए हुआ है.
12 जुलाई को शुरू हुए पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई बल्लेबाज सिर्फ 64.3 ओवर ही क्रीज पर बिता सकें और 150 रनों पर ऑलआउट हो गए. मेजबान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिक अधानजे(47) ने बनाए.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो पहले दिन स्पिनर्स का दबदबा रहा. भारतीय ऑफ स्पिनर रविंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने कुल 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अश्विन को 5 विकेट तो वहीं जडेजा को 3 सफलता हाथ लगी. भारतीय गेंदबाजों ने पूरी वेस्टइंडीज टीम को 150 रनों पर ही सिमटा लिया.
बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे. यशस्वी का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच है. यशस्वी 40(73) और कप्तान रोहित 30(65) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. अब दूसरे दिन का खेल टीम इंडिया 80 रन से आगे खेलना शुरु करेगी.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…