Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा, टीम से लेकर बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर भी नंबर एक

आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा, टीम से लेकर बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर भी नंबर एक

नई दिल्लीः भारतीय टीम इन दिनों आईसीसी के रैंकिंग मे कमाल कर रही है। टीम से लेकर बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर की सूची में नंबर एक स्थान बनाए हुए है। अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को […]

Advertisement
आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा, टीम से लेकर बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर भी नंबर एक
  • September 23, 2023 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारतीय टीम इन दिनों आईसीसी के रैंकिंग मे कमाल कर रही है। टीम से लेकर बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर की सूची में नंबर एक स्थान बनाए हुए है। अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराने के साथ ही वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गई है। इसी के साथ भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर एक स्थान पर आ गई है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों का भी दबदवा आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिला

भारतीय बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में छाए

टीम इंडिया जहां आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक स्थान पर काबिज हो गई है जिसमें सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल का माना जाता है। सिराज वनडे रैंकिंग में अभी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज है। वहीं शुभमन गिल वनडे के नंबर दो बल्लेबाज है। इसके अलावा बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली आठवें और रोहित शर्मा दसवें पायदान पर है।

टेस्ट में भी बादशाहत कायम

भारतीय टीम टेस्ट में भी दुनिया की नंबर एक टीम है। भारत भले ही टेस्ट चैंपियनशिप खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन रैंकिंग में बादशाहत कायम है। बता दें कि भारतीय स्पिनर आर अश्विन टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज है और जडेजा नंबर तीन पर है। वहीं ऑलराउंडर की बात करे तो यहां भी जडेजा का जलवा कायम, वो टेस्ट के नंबर एक ऑलराउंडर है वहीं अश्विन नंबर दो पर हैं।

टी20 में सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या का जलावा

वहीं टी20 में भारतीय टीम तो नंबर एक है ही लेकिन रैंकिंग के मामलें में भारतीय खिलाड़ूी भी पीछे नहीं है। सूर्यकुमार यादव जहां नंबर एक टी20 के बल्लेबाज है वहीं हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की सूची में नंबर दो पर कायम है। वहीं अगर भारतीय टीम को तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बने रहना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकि बचें दो वनडे में से एक में हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Advertisement