नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। ये मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल मैदान पर खेला जाना है।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले वार्मअप मुकबले में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मैच से भारतीय टीम को टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए तैयार होने का मौका होगा। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस के बारे में भी इस मैच से अंदाजा हो जाएगा। इस अनुभवी तेज गेंदबाज को जसप्रीत जसप्रीत की जगह टीम में मौका मिला है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। जिसके पहले टीम इंडिया को 2 अभ्यास मैच खेलने हैं, जिसका पहला मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच ये वार्म-अप मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।
बता दें कि टीम इंडिया इससे पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया-11 के खिलाफ दो अनौपचारिक प्रैक्टिस मुकाबले खेले थे। इस मैचों में एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर कंगारूओं ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड,मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
IND vs AUS: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आज भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा अपडेट्स
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…