Advertisement

WTC FINAL : 296 रन पर भारत की पहली पारी सिमटी, ऑस्ट्रेलिया के पास 173 रन की बढ़त

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. भारत पहली पारी में 296 रन बनाए. रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने मैच में वापसी कराई और फॉलोऑन से बचाया. रहाणे ने खेली शानदार पारी भारत के सलामी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. शुरूआती 4 […]

Advertisement
WTC FINAL : 296 रन पर भारत की पहली पारी सिमटी, ऑस्ट्रेलिया के पास 173 रन की बढ़त
  • June 9, 2023 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. भारत पहली पारी में 296 रन बनाए. रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने मैच में वापसी कराई और फॉलोऑन से बचाया.

रहाणे ने खेली शानदार पारी

भारत के सलामी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. शुरूआती 4 विकेट 100 रने के अंदर ही गिर गए थे. उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए रहाणे और शार्दुल ठाकुर आए. दोनों बल्लेबाजों ने मैच में वापसी कराई और फॉलोऑन से बचाया. रहाणे ने 89 रन बनाए जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं ठाकुर ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया. ठाकुर ने 51 रन की शानदार पारी खेली. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी 48 रन का अहम योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टार्क, ग्रीन और बौलैंड को 2-2 सफलता मिली. वहीं स्पिनर नाथन लॉयन को एक विकेट मिला.

भारत 173 रन पीछे

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे जिसमें स्टीव स्मिथ और हेड ने शानदार शतक लगाया था. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 173 रन पीछे है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाए आरोप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जा रहा है इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया बॉलरों पर आरोप लगाया है कि कोहली और पुजारा को आउट करने के लिए बॉलरों ने गेंद से छेड़छाड़ की है. पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि इस पर कोई गौर नहीं कर पाया. बासित अली ने कहा कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे या फिर मैदान पर खड़े अंपायर या तीसरे अंपायर ने गौर नहीं किया. इस बात से हमको आश्चर्य होता है कि बॉलरों के गेंद से छेड़छाड़ की और किसी ने कुछ बोला नहीं. बासित अली ने आगे कहा कि बॉल टेंप्परिंग 16 से 18 ओवर के बीच की गई है.

Advertisement