नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत हुई. इस मैच में भारत की बेटियों ने बाजी मारी और चैंपियन बनीं. अब 7 महीने बाद दोनों टीमों के बीच एक और फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. हालांकि, इस बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. रविवार 2 फरवरी को होने वाले इस मैच में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
भारतीय टीम के पास लगातार दो बार चैंपियन बनने का मौका है, जिसमें भारत की स्टार ओपनर त्रिशा गोंगडी अहम भूमिका निभा सकती हैं. वह अब तक शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. अगर वह फाइनल में भी बल्ले से अपना दम दिखाने में सफल रहीं तो टीम इंडिया 2023 के बाद दोबारा यह ट्रॉफी जीत सकती है. साथ ही त्रिशा खुद भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं. वह भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ रही हैं.
उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 6 पारियों में 66.25 की औसत और 149 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया और अंडर-19 महिला टी20 और वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उनके बाद सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड की डेविना पेरिन ने बनाए हैं. पेरिन के नाम 176 रन हैं. इस टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज श्वेता सहरावत के नाम है.
गेंदबाजी की बात करें तो वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने पूरे टूर्नामेंट में धमाल मचाया है. दोनों मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वैष्णवी ने अब तक 15 विकेट लिए हैं और एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. आयुषी 12 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. फाइनल में इन दोनों से एक बार फिर सफलता की उम्मीदें होंगी.
जी कमलिनी (विकेटकीपर), त्रिशा जी, सानिका चाल्के, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वीर अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम शाकिल, पारुनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा, भाविका अहिरे, दृति केसरी, अनंदिता किशोर, सोनम यादव.
Also read…
12 लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं, मोदी सरकार का मिडिल क्लास के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऐलान