नई दिल्ली: अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों का जलवा जारी है. भारत की अंडर 19 महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. शुक्रवार यानी आज खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया अब 2 फरवरी को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम से भिड़ेगी.

इतने गेंदों का किया सामना

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए. इस दौरान ओपनर डविना पेरिन ने 45 रन की पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए. ट्रेडी जॉनसन ने 25 गेंदों का सामना किया और 30 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. इस दौरान भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन दिए. परुनिका और वैष्णवी शर्मा ने 3-3 विकेट लिए।

टीम इंडिया ने जीता मैच

इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 15 ओवर में ही मैच जीत लिया. भारत के लिए जी कमलिनी और जी त्रिशा ओपनिंग करने आईं. इस दौरान तृषा ने 29 गेंदों का सामना किया और 35 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. जबकि कमलिनी ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 50 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए. कमलिनी की इस पारी में 8 चौके शामिल थे. सानिका चालके ने नाबाद 11 रन बनाए. उन्होंने चौका लगाया.

इंडिया ने जीते लगातार 6 मैच

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. भारत ने वेस्टइंडीज, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को हराया है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया.

Also read…

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में इतिहास रचने जा रहा भारतीय, जानें कौन हैं शुभांशु शुक्ला?