ICC Rankings : खतरे में भारत का ताज, जा सकती नंबर एक की कुर्सी

नई दिल्ली : मौजूदा समय भारतीय टीम टेस्ट में नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया बरकरार है. जुलाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है वहां पर भारत को 2 टेस्ट मैच खेलना है. वहीं इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज चल रही है. […]

Advertisement
ICC Rankings : खतरे में भारत का ताज, जा सकती नंबर एक की कुर्सी

Vivek Kumar Roy

  • June 19, 2023 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : मौजूदा समय भारतीय टीम टेस्ट में नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया बरकरार है. जुलाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है वहां पर भारत को 2 टेस्ट मैच खेलना है. वहीं इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज चल रही है. अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ हार जाती है तो और एशेज ऑस्ट्रेलिया जीत गई तो भारतीय टीम को रैंकिंग में नुकासन हो सकता है.

121 रेटिंग के साथ भारत पहले नंबर पर

आईसीसी रैंकिंग की बात की जाए तो भारत 121 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बरकरार है वहीं 116 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. आईसीसी की ये रैंकिंग विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले की है. अगर अब आईसीसी नई रैंकिंग जारी करता है तो दोनों टीमों की रेटिंग बराबर हो जाएगी क्योंकि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बहुत बुरी तरह से हराया था. अगर नई रैंकिंग जारी होती है तो भारत दशमलव के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से आगे रहेगा. इंग्लैंड में जो एशेज खेली जा रही है उसके पहले टेस्ट मैच का नतीजा मंगलवार को आ जाएगा उसके बाद आईसीसी नई रैंकिंग जारी कर सकता है. अगर ऑस्ट्रेलिया पहला मैच जीत जाता है तो भारत नंबर 2 पर खिसक जाएगा.

भारत चाहता है इंग्लैंड जीते

भारतीय टीम के प्रशंसक चाह रहे है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंज के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के शुरूआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया हार जाए तभी जाकर रैंकिंग में भारत पहले नंबर पर बना रहेगा. वहीं 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज होगी इसमें भारत को जीतना होगा तभी भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर की कुर्सी बचा पायेगा.

मुफ्त ड्रिंक के चक्कर में पकड़ी गई 8 करोड़ लूटने वाली डाकू हसीना

Advertisement