नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे टी-20 मुकाबले को भारत ने 168 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी एक इतिहास रच दिया है।
बता दें कि टी-20 के इतिहास में ये भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2018 में आयरलैंड को 148 रनों से मात दी थी। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए भी ये टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को साल 2010 में 103 रनों से हराया था। टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 168 रनों से कीवी टीम को मात दी है।
तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया है। श्रृंखला का आखिरी और फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला गया, जिसकों टीम इंडिया ने 168 रनों से जीता और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इतिहास रच दिया है। दरअसल हार्दिक की कप्तानी में भारत ये लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीता है।
भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल रहे। तीसरे टी-20 में उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया। उन्होंने 63 गेंदों पर तेज-तर्रार 126 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। इनके दम पर भारत ने 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
IND vs NZ: भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज, इन 3 खिलाड़ियों का योगदान रहा सबसे ज्यादा
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…