Inkhabar logo
Google News
IND vs NZ: रनों के लिहाज से भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, कप्तान हार्दिक ने भी रचा इतिहास

IND vs NZ: रनों के लिहाज से भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, कप्तान हार्दिक ने भी रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे टी-20 मुकाबले को भारत ने 168 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी एक इतिहास रच दिया है।

रिकॉर्ड 168 रनों से जीती भारतीय टीम

बता दें कि टी-20 के इतिहास में ये भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2018 में आयरलैंड को 148 रनों से मात दी थी। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए भी ये टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को साल 2010 में 103 रनों से हराया था। टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 168 रनों से कीवी टीम को मात दी है।

हार्दिक ने लगातार 4 टी-20 सीरीज जीती

तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया है। श्रृंखला का आखिरी और फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला गया, जिसकों टीम इंडिया ने 168 रनों से जीता और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इतिहास रच दिया है। दरअसल हार्दिक की कप्तानी में भारत ये लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीता है।

शुभमन गिल ने खेली आतिशी पारी

भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल रहे। तीसरे टी-20 में उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया। उन्होंने 63 गेंदों पर तेज-तर्रार 126 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। इनके दम पर भारत ने 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

IND vs NZ: भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज, इन 3 खिलाड़ियों का योगदान रहा सबसे ज्यादा

Tags

ind vs nzind vs nz 3rd t20ind vs nz dream11ind vs nz dream11 predictionind vs nz dream11 teamind vs nz dream11 team todayind vs nz liveind vs nz live matchind vs nz live streamind vs nz odi liveindia vs new zealandindia vs new zealand liveNew Zealand vs Indianew zealand vs india livenz vs indnz vs ind dream11nz vs ind livenz vs ind live matchnz vs ind live scorenz vs ind live streamingnz vs ind odi live
विज्ञापन