September 19, 2024
  • होम
  • भारत के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी ट्रेविस हेड ने दी सच्ची तारीफ़, कहा 'वो मेरे फेवरेट…'

भारत के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी ट्रेविस हेड ने दी सच्ची तारीफ़, कहा 'वो मेरे फेवरेट…'

  • WRITTEN BY: Shweta Rajput
  • LAST UPDATED : September 15, 2024, 2:27 pm IST

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड(Travis head) का अगर मैदान पर भारतीय टीम का ‘दुशमन’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ऐसा उन्होंने कई मौके पर साबित करके दिखाया है. जब जब मैदान पर उनके सामने टीम इंडिया होती है मानों वे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे हो. हेड ने ऐसा कई मौकों पर कर दिखाया है.भारतीय समर्थक अक्सर हेड के दवारा खेली गयी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली गयी पारी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के (2021-23) का फाइनल हो. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के पहले बड़ा बयान सामने आया है.

हेड का उनके खेल के प्रति समर्पण

स्टार स्पोर्टस से एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि ऐसा नहीं टीम इंडिया उनकी फेवरेट नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि हमे उनके खिलाफ खेलना पसंद है.उन्होंने कहा की “मुझे नहीं लगता की वे मेरे फेवरेट है. मुझे लगता है हम जब भी भारतीय टीम से खेलते हैं तो हम अपना बेस्ट देते हैं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालो में मैंने अच्छा खेला है.उनका कहना है उन्होंने खुद पर बहुत काम किया है.इसलिए वे अच्छे फार्म में है. उन्होंने कहा अपने टीम के लिए अच्छा खेलना सौभाग्य की बात होती है. जब सामने टीम इंडिया जैसे प्रतिदिंद्वी हो तो खेल आसान नहीं होता हालांकि हमारा काम अपना 100% देना है, सामने कोई भी हो.”

कब खली जानी है बॅार्डर-गावस्कर ट्राफी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25, नवंबर से शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता जनवरी 2025 तक चलेगी,पिछले दो बार से लगातार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से पराजित किया है. जिसे लेकर दोनों खेमे में तैयारी जोरो-सोरो से है.इस श्रंखला में 5 मैच खेले जाएंगे जिसकी शुरूआत पर्थ के मैदान से होगी वहीं खत्म सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा.

Also Read…

कमजोर हुए मोदी का तख्तापलट कर PM बनें गडकरी! राहुल गांधी देंगे खुला समर्थन!

आलू-प्याज की नहीं भारत के इस गांव में लगती है दुल्हनों की मंडी, जानिए क्यों दूर-दूर से आते हैं लोग

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन