नई दिल्ली : एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एशिया कप 30 अगस्त से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. भारत ने एशिया कप का खिताब 7 बार जीता है वहीं पाकिस्तान 2 बार जीतने में सफल हुई है. दोनों टीमों […]
नई दिल्ली : एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एशिया कप 30 अगस्त से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. भारत ने एशिया कप का खिताब 7 बार जीता है वहीं पाकिस्तान 2 बार जीतने में सफल हुई है. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला टी-20 विश्व कप में खेला गया था. बता दें कि 2022 में हुए एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेला गया था. दोनों टीमें ने 1-1 मैचों में जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2019 में विश्व कप में खेला गया जिसमें भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 89 रन से जीत हासिल की थी. इस आधार पर भारत का पलड़ा भारी लग रहा है.
दोनों टीमों के बीच पिछले 10 मुकाबलों की बात करे तो भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 3 मैचों में जीत दर्ज की थी. अगर एशिया की बात करे तो दोनों टीमें 13 बार आपस में भिड़ी है. जिसमें भारत को 7 और पाकिस्तान को 5 मैचों में जीत मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है.
एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. अगर दोनों टीमें सुपर चरण में पहुंचती है तो फिर वहां भी टक्कर होगी. पूरे एशिया कप में 13 मैच खेले जाएंगे. इस बार एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है. पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे. इस बार एशिया कप एकदिवसीय फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार 6 टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में मेजबान पाकिस्तान, भारत और नेपाल है. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और श्रीलंका है.
Monsoon Session 2023: सोनिया गांधी की सीट पर जाकर मिले प्रधानमंत्री मोदी, क्या हुई बातचीत?