नई दिल्ली. भारत को क्रिकेट इतिहास का नया डॉन ब्रैडमैन मिल गया है. न्यूजीलैंड में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पंजाब के शुभमन गिल ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है. बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में गिल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. शुभमन गिल यूथ क्रिकेट में लगातार छह 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी और भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
शुभमन गिल यूथ वनडे में वह दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने 1000 से ज्यादा रनों के स्कोर में अपना औसत 100 से ऊपर का कर लिया है. शुभमन ने सर डॉन ब्रैडमैन के औसत 99.94 को भी पीछे छोड़ दिया है. पंजाब के इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है. शुभमन गिल के बल्ले हाफ सेंचुरी से कम का स्कोर कभी नहीं बना.
शुभमन गिल अब क्रिकेट इतिहास में किसी भी तरह की क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने ये कारनामा सिर्फ 13 पारियों में किया है. गिल से पहले हर्बर्ट सटक्लिफ और सर एवर्टन वीक्स ने 12-12 पारी और सर डॉन ब्रैडमैन ने 13 पारियों में अपने 1,000 रन बनाए थे. इन तीनों खिलाड़ियों ने टेस्ट में इस कारनामे को अंजाम दिया था. जबकि शुभमन ने ये कारनामा यूथ क्रिकेट में किया है.
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…