वियनाः रविवार का दिन भारतीय बैडमिंटन के लिए बहुत खास रहा. यह लगभग 16 अप्रैल 2017 जैसा दिन था जब भारत के दो शटलर किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाए थे. तब भारत के सांई प्रणीत और के श्रीकांत ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया था. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. लेकिन इस भारत के दो-दो अलग-अलग शटलर अलग-अलग टूर्नामेट्स के फाइनल में पहुंचे और दोनों ने जीत हासिल की. एक तरफ जहां युवा समीर वर्मा ने विश्व के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के जान ओ जार्गसन को हराकर स्विस ओपन का खिताब जीता वहीं भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पी कश्यप ने ऑस्ट्रियन ओपन का खिताब जीता. यह कश्यप का तीन सालों बाद जीता गया कोई अंतरराष्ट्रीय खिताब है. कश्यप ने फाइनल में मलेशिया के जून वी चिम को सीधे गेम्स में 23-21, 21-14 से हराया.
37 मिनट तक चले इस फाइनल मुकाबले में भारत के पूर्व नंबर एक और ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे सेटों में यह मुकाबला जीता. हालांकि पहला गेम कश्यप के लिए थोड़ा कड़ा रहा. चिम ने इस गेम में कश्यप को कड़ी टक्कर दी और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक ला दिया. हालांकि इसके बाद कश्यप ने चिम को कोई मौका ना देते हुए गेम को 23-21 से जीत लिया. दूसरा गेम लगभग एक तरफा रहा और कश्यप ने इसे 21-14 से जीतकक खिताब अपने नाम कर लिया.
जीत के बाद कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वियना में खिताबी जीत हासिल कर बहुत खुशी हो रही है. यह इस साल का मेरा पहला खिताब है और इसी के साथ ही मेरे तीन साल के खिताबों का सूखा भी खत्म हुआ. आशा करता हूं कि आगे आने वाल साल भी मेरे लिए अच्छा होगा. मुझ पर विश्वास बनाए रखने के लिए मैं अपने परिवार, कोच, प्रोयोजकों और फैंस का शुक्रियादा करता हूं.
देखिए कश्यप का पूरा मैच इस वीडियो में (1:40-2:20)-
विश्व के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी को हरा भारत के समीर वर्मा बने स्विस ओपन चैंपियन
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…