ब्यूनस आयर्स. अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में खेले जा रहे 2018 यूथ ओलंपिक्स में भारत के सूरज पवार ने एथलेटिक्स में देश को पहला पदक दिलाया. सूरज ने पुरुषों की 5,000 हजार मीटर रेस वाक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. 17 वर्ष के होनहार एथलीट सूरज ने रेस वॉक के दो चरण में क्रमश: 20.35.87 और 20.23.30 का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल इक्वाडोर के ऑस्कर पतिन ने जीता जबकि प्यूर्टो रिको के मोरेयू जान ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.
सूरज पवार 5,000 मीटर वॉक रेस में रजत पदक जीतने वाले देश के पहले एथलीट हैं. इस स्पर्धा में सुरज पवार पहले चरण में दूसरे स्थान पर आए वहीं दूसरे चरण में एक बार फिर वह उसी स्थान पर बरकरार रहे. इस दौरान जिंग वान के डिस्क्वालिफाई होने के चलते भारतीय एथलीट सूरज पवार शीर्ष पर आ गए. जिन वांग को लेन उल्लंघन के चलते डिस्क्वालिफाई करार दिया गया. दूसरे चरण में पहले स्थान पर रहने के बावजूद सूरज का कुल समय 40:59:17 का रहा जो स्वर्ण पदक जीतने वाले ऑस्कर पतिन के 40:51:86 समय से 7 मिनट अधिक था.
रजत पदक जीतने के बाद खुशी का इजहार करते हुए सूरज पवार ने कहा कि मेरा अगल लक्ष्य सीनियर ओलंपिक में पदक जीतना है. सूरज की इस उपलब्धि पर उनके कोच अनूप बिष्ट काफी खुश हैं. अनूप बिष्ट ने बताया कि वह सूरज को साल 2016 से कोचिंग दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सूरज ने यूथ ओलंपिक में रजत पदक जीतकर वर्षों से चले आ रहे सूखे को खत्म कर दिया है. कोच अनूप बिष्ट के मुताबिक सूरज ने बैंकॉक में यूथ एशियन प्रतियोगिता में भी 10 किमी वाक रेस में सिल्वर मेडल जीता था.
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…