Women Asia Cup : भारत की जीत, बांग्लादेश को 59 रनों से हराया

नई दिल्ली : महिला टी20 एशिया कप 2022 के 15वें मुकाबले में भारत ने जीत अपने नाम कर ली है. भारतीय महिला क्रिकेट ताम ने बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया है. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और 160 रनों का लक्ष्य बनाया था. जिसके जवाब में बांग्लादेश केवल 100 रन ही बना सकी. भारत की ओर से इस मैच में शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. जबकि दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और स्नेह राणा की बॉलिंग ने भी कमाल कर दिया.

160 रनों का लक्ष्य

भारत के दिए लक्ष्य यानी 160 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ केवल 100 रन ही अपने नाम कर सकी. टीम के लिए फरगना और मुर्शिदा खातून ओपनिंग करने आई थीं वहीं फरगना 40 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाकर पवेलियन लौटीं थीं. इस बीच उन्होंने 3 चौके भी जड़े. मुर्शिदा ने 25 गेंदों में 21 रन बनाते हुए टीम का जोश बढ़ाया. कप्तान निगर सुल्ताना ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए जिनकी इस पारी में 5 चौके भी रहे. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी भारत के साथ हुए इस मुकाबले में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका.

बांग्लादेश का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने इससे पहले 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. भारत कि ओर से शेफाली ने 55 रन बनाए थे वहीं शेफाली की इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसी बीच कप्तान स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों में 47 रन टीम के नाम किए. स्मृति ने 6 चौके और जेमिमा रोड्रिग्ज 35 रन बनाकर टीम को गौरान्वित किया. उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके जड़े वहीं दीप्ति शर्मा केवल 10 रनों पर आउट हुईं.

भारतीय टीम का प्रदर्शन

गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया के लिए कमाल दिखाया. दीप्ति ने 4 ओवरों में 13 रन दिए और 2 विकेट लिए. शेफाली ने 4 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट भी टीम के नाम किए. रेणुका सिंह ने 3 ओवरों में 22 रन दिए और एक विकेट लिया वहीं स्नेह राणा ने 3 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Deepti SharmaIndia Vs BangladeshIndian women's team vs Bangladesh women's teamShefali VermaSmriti Mandhanateam indiaWomen's T20 Asia CupWomen's T20 Asia Cup 2022टीम इंडियादीप्ति शर्मा
विज्ञापन