महिला टी20 विश्व कप 2018 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. टी20 महिला क्रिकेट विश्व कप का आयोजन 9 से 24 नवंबर के बीच वेस्टइंडीज में होगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है.
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 महिला विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्मय से ये जानकारी दी. टी20 विश्व कप 2018 के लिए अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टी20 महिला विश्व कप 2018 में भारतीय महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी जबकि स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 9 से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में होगा. भारतीय महिला टीम को ग्रुप बी में रखा गया है. भारत के अलावा ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय महिला टीम 11 नवंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. 15 नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला आयरलैंड से होगा वहीं 17 नवंबर को भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम से मैच खेलेगी. भारतीय टीम के ये सभी मुकाबले गुयाना में खेले जाएंगे.
क्रिकेट फैंस को नए खिलाड़ियों से सजी भारतीय महिला क्रिकेट टीम से टी20 विश्व कप में धुआंधार प्रदर्शन की उम्मीद है. हलांकि विश्व कप के दौरान अनुभवी महिला बल्लेबाज मिथाली राज और तेज बॉलर झूलन गोस्वामी की टीम इंडिया को कमी खलेगी. इस महिला टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज में क्रिकेट नहीं खेली है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम- भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वास्त्राकार और अरुणदति रेड्डी.
https://youtu.be/OmMrXY8ywoI