Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को धोया, जेमिमा रोड्रिग्स का अर्धशतक

भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को धोया, जेमिमा रोड्रिग्स का अर्धशतक

नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढ़ाका में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 228 रन बनाए जवाब में बांग्लादेश की टीम 120 रन पर सिमट गई।सीरीज में दोनों […]

Advertisement
भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को धोया, जेमिमा रोड्रिग्स का अर्धशतक
  • July 19, 2023 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढ़ाका में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 228 रन बनाए जवाब में बांग्लादेश की टीम 120 रन पर सिमट गई।सीरीज में दोनों टीमे 1-1 मैच जीती है।

भारतीय महिला टीम की पारी
भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। भारतीय सलामी बल्लेबाज समृति मंधाना ने 36 रन बनाए, हरलीन देओल 25 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 86 रन बनाए हालांकि वह शतक से चूक गई। दिप्ती शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गई, कप्तान हरमनप्रीत ने 52 रन बनाई।बांग्लादेश के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तर रही। दोनों ने दो-दो विकेट लिए और राबिया खान और मुरफा अख्तर को एक-एक विकेट मिला।

बांग्लादेशी महिला टीम की पारी
रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी महिला टीम 107 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज 14 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। सलामी बल्लेबाज शर्मिन ने दो रन बनाए ,मुर्शिदा ने 19 रन बनाए,लता मोंडल 23 रन बनाई। हालांकि फरगना हक और ऋतु मोनी ने 100 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को वापसी कराई लेकिन टीम को जीत नही दिला पाई। भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने चार विकेट लिए और देविका वैदय ने तीन विकेट लिए। सीरीज का आखरी मुकाबला 22 जुलाई को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

Advertisement