नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड दौरे के लिए देश के वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है, और वहीं महिला टी20 चैलेंज में अपनी आक्रामक बैटिंग से सभी को प्रभावित करने वाली किरण नवगीरे को पहली बार सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम में शामिल किया गया […]
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड दौरे के लिए देश के वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है, और वहीं महिला टी20 चैलेंज में अपनी आक्रामक बैटिंग से सभी को प्रभावित करने वाली किरण नवगीरे को पहली बार सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड टूर के लिए इंडियन विमेन्स वनडे इंटरनेशनल टीम में वापसी की है। क्रिकेट दिग्गजों द्वारा लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि झूलन गोस्वामी इस सीरीज पर भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले सकती हैं। लेकिन फिलहाल 201 मुकाबलों में रिकॉर्ड 252 विकेट लेने वाली गोस्वामी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं भारतीय टीम के टी-20 स्क्वाड में ऋचा घोष की वापसी हुई है। बता दें कि ऋचा घोस ने कॉमनवेल्थ खेलों के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए गए थे। वहीं उनकी जगह चुनी गई स्टार खिलाड़ी तानिया भाटिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए दोनों टीमों में जगह बनाई है। ऋचा को जहां भारतीय महिला टी-20 टीम में जगह मिली है वही स्टार खिलाड़ी यास्तिका भाटिया वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही हैं।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगीर सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।