नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बुधवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने चीन को 1-0 से हराया। वहीं इस जीत के साथ भारतीय टीम ने दूसरी बार यह खिताब जीता और अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा.
फाइनल मैच में भारत के लिए जीत का एकमात्र गोल दीपिका ने तीसरे क्वार्टर में 31वें मिनट पर किया। यह गोल पेनल्टी कॉर्नर के बाद शानदार रिवर्स हिट के जरिए किया गया, जो दीपिका के लिए इस टूर्नामेंट का 11वां गोल था। वहीं मैच के दौरान चीन ने कई बार गोल करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें हर बार रोका और अपनी बढ़त को बनाए रखा।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं हारा। ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक भारतीय टीम का सफर बेहतरीन रहा। बता दें सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 2-0 से मात दी थी. वहीं अब फाइनल में चीन को हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।
चीन ने भी टूर्नामेंट में मजबूत प्रदर्शन किया। बता दें सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचने वाली चीन की टीम को पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ भारत से हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में भी चीन ने कई हमले किए, लेकिन भारतीय डिफेंस और गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें गोल करने से रोक दिया।
फाइनल के पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। लेकिन तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने दबाव बनाते हुए दीपिका के गोल से बढ़त हासिल की और अंत तक इसे कायम रखा। बता दें यह जीत भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए ऐतिहासिक है। ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार दूसरी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने एशिया में अपना दबदबा कायम रखा। इसका श्रेय कप्तान सलीमा टेटे को भी जाता है, जिन्होंने टीम को सही निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किस तेज गेंदबाज पर भारत को भरोसा, सर्वे में लोगों ने बता दिया
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…