• होम
  • खेल
  • भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में भारत के लिए जीत का एकमात्र गोल दीपिका ने तीसरे क्वार्टर में 31वें मिनट पर किया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं हारा। ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक भारतीय टीम का सफर बेहतरीन रहा।

Women Hockey Team India won Asian Champions 2024
inkhbar News
  • November 20, 2024 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बुधवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने चीन को 1-0 से हराया। वहीं इस जीत के साथ भारतीय टीम ने दूसरी बार यह खिताब जीता और अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा.

दीपिका ने किया फाइनल गोल

फाइनल मैच में भारत के लिए जीत का एकमात्र गोल दीपिका ने तीसरे क्वार्टर में 31वें मिनट पर किया। यह गोल पेनल्टी कॉर्नर के बाद शानदार रिवर्स हिट के जरिए किया गया, जो दीपिका के लिए इस टूर्नामेंट का 11वां गोल था। वहीं मैच के दौरान चीन ने कई बार गोल करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें हर बार रोका और अपनी बढ़त को बनाए रखा।

एक बार फिर जीता खिताब

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं हारा। ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक भारतीय टीम का सफर बेहतरीन रहा। बता दें सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 2-0 से मात दी थी. वहीं अब फाइनल में चीन को हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।

चीन का कैसा रहा प्रदर्शन

चीन ने भी टूर्नामेंट में मजबूत प्रदर्शन किया। बता दें सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचने वाली चीन की टीम को पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ भारत से हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में भी चीन ने कई हमले किए, लेकिन भारतीय डिफेंस और गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें गोल करने से रोक दिया।

भारत का दबदबा कायम

फाइनल के पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। लेकिन तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने दबाव बनाते हुए दीपिका के गोल से बढ़त हासिल की और अंत तक इसे कायम रखा। बता दें यह जीत भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए ऐतिहासिक है। ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार दूसरी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने एशिया में अपना दबदबा कायम रखा। इसका श्रेय कप्तान सलीमा टेटे को भी जाता है, जिन्होंने टीम को सही निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किस तेज गेंदबाज पर भारत को भरोसा, सर्वे में लोगों ने बता दिया