Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने दर्ज की इतिहास की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को टेस्ट में 347 रनों से हराया

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने दर्ज की इतिहास की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को टेस्ट में 347 रनों से हराया

मुंबई/नई दिल्ली: भारतीय विमेंस क्रिकेट टेस्ट ने इंग्लैंड को 347 रनों से हरा दिया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इकलौते टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने विमेंस टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत की ओर से मिले 479 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम […]

Advertisement
(भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट में 347 रनों से हराया)
  • December 16, 2023 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई/नई दिल्ली: भारतीय विमेंस क्रिकेट टेस्ट ने इंग्लैंड को 347 रनों से हरा दिया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इकलौते टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने विमेंस टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत की ओर से मिले 479 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम दूसरी पारी में महज 131 रन पर सिमट गई. इस प्रकार भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी विजय हासिल की है.

मैच में क्या-क्या हुआ…

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इसके बाद पहली पारी में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 428 रन बनाए, वहीं, इग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 136 रन पर सिमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 292 रन की बढ़त हासिल हुई. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 186/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस तरह इंग्लिश टीम को जीत के लिए 479 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन इंग्लैंड की टीम सिर्फ 131 रन पर सिमट गई.

इतिहास की सबसे बड़ी जीत

बता दें कि विमेंस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साल 1998 में श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को 309 रन से मात दी थी. वहीं न्यूजीलैंड ने साल 1972 में दक्षिण अफ्रीकी टीम को 186 रन से हराया था. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदान पर पहली बार इंग्लैंड को टेस्ट में मात दी है. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ये कुल तीसरी जीत है. इससे पहले साल 2006 में टॉन्टन और फिर साल 2014 में वॉर्मस्ले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.


Advertisement