बिश्केक,किर्गिस्तानः होली के दिन भारतीय खेल प्रेमियों के लिए दूर किर्गिस्तान से एक बहुत बड़ी खबर आई है. किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रहे एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवान नवजोत कौर ने बीती रात गोल्ड मेडल जीता है और वह ऐसा करने वाली पहली महिला पहलवान बन गई है. उन्होंने महिलाओं के 65 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जापान की मिया इमाई को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
कौर शुरूआती मिनट से ही अपनी जापानी प्रतिद्वंदी पर हावी रही. उन्होंने इमाई को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. पहले राउंड में ही कौर ने इमाई पर 5-0 की बढ़त बना ली. हालांकि दूसरे राउंड की शुरूआत में इमाई ने एक अंक जुटा के वापसी करने की कोशिश की. लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. कौर ने तुरंत काउंटर अटैक करके एक के बाद एक चार प्वाइंट जुटाए और बॉउट 9-1 से जीत लिया. इस तरह वह एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी.
28 वर्षीय नवजोत 2013 के एशियन चैंपियनशिप में भी फाइनल में पहुंची थी. लेकिन फाइनल में मिले हार के बाद उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था. वह 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में ब्रॉन्ज मेडल भी जीती थी. वहीं गोल्ड मेडल की एक और दावेदार ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. इन दो पदकों के साथ इस चैंपियनशिप में भारत के कुल पदकों की संख्या 6 हो चुकी है. इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रोंज मेडल शामिल हैं.
देखें भावुक करने वाला विनिंग मोमेंट-
देखिए पूरा मैचः
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…