भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद टी-20 सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हराया. भारतीय कप्तान मिताली राज ने टी-20 मैचों में लगातार चौथा अर्धशतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
ईस्ट लंदनः भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विश्व कप के बाद से शानदार सफर जारी है. दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका के ईस्ट लंदन में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हरा दिया. मिताली राज ने टी-20 मैचों में लगातार चौथा अर्धशतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सुन लुस ने 33 और डी क्लर्क ने 26 रन की पारी खेली. वहीं भारत की तरफ से स्पिनरों पूनम यादव और अनुजा पाटिल ने 2-2 विकेट लिए.
144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत किया. ओपनर्स मिताली राज और स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं देते हुए 14.2 ओवरों में 106 रनों की साझेदारी की. 106 रन के स्कोर पर मंधाना 42 गेंदों पर 57 रन बनाकर ऑउट हो गई. मंधाना ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद मिताली और हरमनप्रीत ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मिताली ने 61 गेंदों में 8 चौको की मदद से 76 रन बनाए. इस तरह मिताली ने लगातार 4 टी-ट्वेंटी मैचों में 4 अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में भी लगातार 7 वनडे में 7 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
मिताली राज की कप्तानी पारी, पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से रौंदा