September 17, 2024
  • होम
  • Rishabh Pant: ऋषभ पंत वापसी के लिए बहा रहे पसीना, जानें कब लौटेंगे मैदान पर?

Rishabh Pant: ऋषभ पंत वापसी के लिए बहा रहे पसीना, जानें कब लौटेंगे मैदान पर?

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 14, 2024, 10:18 am IST

नई दिल्ली। ऋषभ पंत मैदान पर वापसी के लिए लगातार मेहनत करते हुए दिख रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर बैटर 30 दिसंबर, 2022 को हुए कार एक्सीडेंट से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। बता दें कि पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद वो अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं। लेकिन अब पंत काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं और फील्ड पर जल्द ही उनकी वापसी हो सकती है।

पंत ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वो एक्सरसाइज साइकिल पर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पंत शॉर्ट्स में नज़र आए। एक्सीडेंट में पंत के घुटने में चोट लगी थी, जिससे अब वो लगभग रिकवर हो गए हैं।

आईपीएल में हो सकती है वापसी

इस साल खेले जाने वाले आईपीएल 2024 में पंत की मैदान पर वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत की आईपीएल में वापसी तो हो सकती है, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग को लेकर पेंच फंसेगा। यानी, वापसी के बाद ऋषभ पंत अभी सिर्फ बैटिंग ही कर सकेंगे। ऐसे में उनका दिल्ली की कप्तानी करना भी मुश्किल लग रहा है। बत दें कि इससे पहले आईपीएल 2023 में पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम ने डेडिव वॉर्नर को कमान सौंपी थी।

पंत का अंतर्राष्ट्रीय करियर

पंत ने अब तक अपने करियर में 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट की 56 पारियों में उन्होंने 2271 रन, वनडे की 26 पारियों में 865 रन तथा 56 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 987 रन बना लिए हैं। बता दें कि पंत ने फरवरी, 2017 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब तक पंत टेस्ट क्रिकेट में काफी कामयाबी मिली है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन