नई दिल्ली: टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. टीम इंडिया को सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब टीम इंडिया को घरेलू धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी टीम ने हरा दिया. इस शर्मनाक हार के बाद अचानक टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया.
बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की. साहा ने कहा कि इस बार वह अपने करियर का लास्ट रणजी सीजन खेल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था. पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास के बाद साहा को कुछ समय के लिए भारतीय टेस्ट टीम के स्थायी विकेटकीपर के रूप में देखा जा रहा था. फिर 2021 में भारतीय टीम प्रबंधन ने साहा को टीम से हटाने का फैसला किया और केएस भरत को ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में चुना गया. अब भरत भी टीम इंडिया के सेटअप से लगभग बाहर हो गए हैं. इन दिनों ध्रुव जुरेल को टेस्ट टीम इंडिया में पंत के बैकअप के तौर पर देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में साहा ने लिखा, “क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी होगा. मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, रिटायर होने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं. आइए इस सीज़न को यादगार बनाएं.”
After a cherished journey in cricket, this season will be my last. I’m honored to represent Bengal one final time, playing only in the Ranji Trophy before I retire. Let’s make this season one to remember! pic.twitter.com/sGElgZuqfP
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) November 3, 2024
रिद्धिमान साहा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 09 वनडे मैच खेले. टेस्ट की 56 पारियों में उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. इसके अलावा वनडे की 5 पारियों में साहा ने 41 रन बनाए.
Also read…
अमेरिका ने भारतीयों पर लगाया नौकरियां छीनने का आरोप, चुनाव में बेरोजगारी बनी बड़ा मुद्दा