Indian Test Team For Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. जिसके लिए बीसीसीआई ने 18 खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं. जिसमें पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा और मुरली विजय की वापसी हुई है. वही मंयक अग्रवाल और करुण नायर को बाहर कर दिया गया है.
मुंबई. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़िओ के नाम जारी किये हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली इस टीम का नेतृत्व करेंगे. बीसीसीआई ने जिस टीम का एलान किया है, वो कुछ इस प्रकार है. विराट कोहली (c), मुरली विजय, के एल राहुल, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.
पृथ्वी शॉ को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखा कर टीम में अपनी जगह बनाई रखी है. शॉ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बहुत से रिकॉर्ड भी बनाए थे, जैसे की डेब्यू मैच में ही शतक लगा उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज किया था. यही नहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज भी वह बने थे. इसके अलावा मुरली विजय को टीम में वापस बुलाया गया है. बता दें, की मुरली विजय को इंग्लैंड दौरे के दौरान पहले दो टेस्ट में मौका दिया गया था, जिसका वह फायदा नहीं उठा पाए, लिहाजा उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखरी के तीन टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड में भी जगह नहीं मिली थी. वहीं रोहित शर्मा को भी टेस्ट टीम में वापिस बुलाया गया है.
विराट कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा बहुत ही अच्छा साबित हुआ था. 2018 में खेली गई इंग्लैंड के खिलास टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने सर्वाधिक 593 रन बनाए थे. इसके बावजूद भी टीम को 4-1 भारी शिकस्त मिली थी. अब भारत नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने जा रहा है.