गांधीनगर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का शुरुआती तीन मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें भारत 2 मैच जीत कर 2-1 की बढ़त बनाए हुआ है। अब श्रृंखला का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले […]
गांधीनगर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का शुरुआती तीन मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें भारत 2 मैच जीत कर 2-1 की बढ़त बनाए हुआ है। अब श्रृंखला का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम अपने पहले बल्लेबाजी पारी में 289 रनों से आगे खेलना शुरु करेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचा चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार क्रिकेट खेला और 167.2 ओवर में 480 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि ख्वाजा दोहरा शतक जड़ने से चूक गए और अक्षर पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उस्मान ख्वाजा के बाद कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इनको भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया।
गौरतलब है कि मैच के दूसरे दिन भारतीय ऑफ स्पीनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को मैच में वापसी कराई और 6 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इनके अलावा जडेजा और अक्षर को 1-1 सफलता प्राप्त हुई, जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 480 रन के जवाब में भारतीय टीम तीन विकेट खोकर 289 रन बना चुकी है। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस समय क्रीज पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा डटे हुए हैं। ऐसे में भारतीय प्रशसंको को अर्धशतक पूरा कर चुके विराट कोहली से बड़े पारी खेलने की उम्मीद है।