नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम इंडिया 109 रनों पर ऑलआउट हो गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी-20 और वनडे में दुनिया की नंबर-1 टीम है। अगर भारत इंदौर के होलकर स्टेडियम में हो रहे पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबले को जीत जाता है तो टीम टेस्ट श्रृंखला में भी दुनिया की नंबर-1 टीम बन जाएगी। इसी के साथ भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहली बार दुनिया की नंबर-1 टीम हो जाएगी।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की दूसरी ऐसी टीम बनेगी जो कि एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टी-20, वनडे और टेस्ट में नंबर -1 बनेगी। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अपने नाम कर चुकी है। दरअसल साल 2013 में साउथ अफ्रीका तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम रह चुकी है। इनके अलावा अभी तक कोई भी टीम ये इतिहास नहीं रच पाई है।
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। दरअसल भारतीय बल्लेबाजी पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल करने उतरे थे। रोहित 12 और गिल 21 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज चल नहीं सका। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए, हालांकि इनके बल्ले से 22 रन ही निकल सके। इस तरह भारतीय ने अपने पहले बल्लेबाजी पारी में सिर्फ109 रन ही बना सकी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…