नागपुर : बस कुछ दिन का इंतजार है और फिर क्रिकेट जगत की सबसे मशहूर जंग देखने को मिलने जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुरू होने जा रही है. टेस्ट मैच भारत में होने जा रहा है. ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि यहां पर स्पिनरों का बोलबाला रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया कि टीम स्पिनरों को खेलने के लिए अलग-अलग तरह की तैयारी कर रही है. वहीं भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की पेश को खेलने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज प्रैक्टिस के दौरान स्वीप शॉट की तैयारी कर रहे है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान ऐसा करते दिख रहे है. भारतीय टीम के साथ जुड़े सौरभ कुमार लगातार नेट्स में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को ऐसी बॉल फेंक रहे है, ताकि खिलाड़ी स्वीप शॉट मार सकें.
प्रैक्टिस के दौरान भारतीय बल्लेबाज काफी अटैकिंग मोड में दिख रहे थे. खिलाड़ी डिफेंस की तैयारी कर रहे थे लेकिन स्पिन के खिलाफ अटैक करने की भी तैयारी कर रहे है. उम्मीद है कि पिच स्पिनरों के लिए मददगार होगी इसलिए दोनों टीमें स्पिनरों को खेलने कि लिए पसीना बहा रही है. इसी वजह से भारतीय टीम के बल्लेबाज भी स्पिन को खेलने के लिए जमकर तैयारी कर रहे है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिनरों को मैच में उतारती है तो इसके भारतीय टीम उसके लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में कहीं कंगारू टीम का दाव उल्टा न पड़ जाए.
पहला टेस्ट मैच में 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा इसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 17 तारीख से दिल्ली में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…