नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबजा आज ब्रिजटाउन के केंसिंग्ट ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था जिसके बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
दूसरा वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. अगर भारतीय टीम यह सीरीज जीत जाती है तो लगातार 13वीं बार सीरीज पर कब्जा कर लेगी. इस सीरीज को जीतने के बाद किसी भी टीम के द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ सीरीज जीतने का विश्व रिकॉर्ड हो जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम साल 2006 में सीरीज हारी थी.
पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी. भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव 4 और जडेजा ने 3 विकेट झटके थे. वहीं अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 52 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं शुभगम गिल 7 रन, सूर्यकुमार यादव 19 रन, हार्दिक पांड्या 5 रन, शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. कप्तान रोहित शर्मा 7 नंबर बल्लेबाजी करने आए थे. रोहित ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 12 रन बनाए थे. भारत ने 114 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोकर 22.5 ओवर में हासिल कर लिया था.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की बात की जाए तो कप्तान शाई होप के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया. शाई होप ने 43 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन अपनी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके थे.
Delhi Murder: नरगिस ने मोबाइल-व्हाट्सएप पर कर दिया था ब्लॉक, रॉड लेकर घूमने लगा कातिल
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…