Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय टीम सीरीज 3-0 से अपने नाम करने कल उतरेगी, रोहित गेंदबाजी में कर सकते है बदलाव

भारतीय टीम सीरीज 3-0 से अपने नाम करने कल उतरेगी, रोहित गेंदबाजी में कर सकते है बदलाव

  इंदौर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिन एकदिवसीय मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 जनवरी यानि मंगलवार को खेला जाएगा. भारत कि कोशिश हो होगी की अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर ले. ये लगातार दूसरी एकदिवसीय सीरीज होगी जिसमें भारत 3-0 से जीतेगा. इससे पहले […]

Advertisement
भारतीय टीम सीरीज 3-0 से अपने नाम करने कल उतरेगी, रोहित गेंदबाजी में कर सकते है बदलाव
  • January 23, 2023 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

इंदौर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिन एकदिवसीय मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 जनवरी यानि मंगलवार को खेला जाएगा. भारत कि कोशिश हो होगी की अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर ले. ये लगातार दूसरी एकदिवसीय सीरीज होगी जिसमें भारत 3-0 से जीतेगा. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते है. भारतीय टीम बेंच पर बैठे गेंदबाजों को मौका दे सकती है. पिछले मैच में रोहित शर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 40 रन की पारी खेली थी.

मध्यक्रम बना चिंता का विषय

भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है. लेकिन चिंता का विषय ये है कि केवल रोहित और गिल ही रन बना रहे है. लेकिन ये भी सच्चाई है कि अन्य खिलाड़यों को मौका नहीं मिला है. ऐसे में किशन, हार्दिक और यादव जैसे खिलाड़ियों के पास मैच परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी अभ्यास का अच्छा मौका होगा.

कोहली के लिए स्पिनर बने समस्या

विराट कोहली फॉर्म में तो लौट आए है लेकिन अभी भी उनको बाएं हाथ के स्पिनरों को खेलने में परेशानी हो रही है. कोहली को सैंटनर ने काफी परेशान किया है और लगातार 2 मैचों में आउट किया है. कोहली पिछले दो वनडे में सस्ते में पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड के स्पिनर ने उनकी कमजोरी का उजागर कर दिया था. इसी साल विश्व कप होना है इसलिए कोहली को अपनी कमजोरी पर काम करना होगा .

सूर्या ने किया निराश

टी20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को श्रेयस अय्यर की जगह मौका मिला था लेकिन सूर्या ने इसका फायदा नहीं उठा पाए अभी तक दोनों मैचों में नाकाम रहे. हार्दिक पाड्या भी मध्यक्रम में पर्याप्त योगदान नहीं दे पा रहे है. अभी न्यूजीलैंड के साथ भारत को टी20 सीरीज भी खेलनी है इसलिए पाड्या और सूर्या को फॉर्म में वापस आना पड़ेगा.

कश्मीर एक्सप्रेस को मिल सकता है मौका

कप्तान रोहित शर्मा उमरान मलिक को अंतिम मैच में मौका दे सकते है. वहीं लेग स्पिनर चहल को भी टीम में रखा जा सकता है. भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के 131 रन के स्कोर पर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. उसके बाद भी न्यूजीलैंड की टीम ने 300 से अधिक रन बनाने का मौका दिया था. लेकिन पिछले मैच में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को सस्ते में समेट दिया था.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement