टीम इडिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने पानी की कमी के संकट से जूझ रहे रहे केपटाउन शहर में पानी की बोतल पहुंचाने और बोरवेल बनवाने के लिए लगभग 8500 डॉलर यानि (5.6 लाख रुपये) की राशि दान दी है. टी20 श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 1,00,000 रैंड (दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा, 5.6 लाख रुपये) ‘द गिफ्ट ऑफ द गिवर्स फाउंडेशन’ को राशि दान में दी.
जोहान्सबर्ग. टीम इडिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने पानी की कमी के संकट से जूझ रहे रहे केपटाउन शहर में पानी की बोतल पहुंचाने और बोरवेल बनवाने के लिए लगभग 8500 डॉलर यानि (5.6 लाख रुपये) की राशि दान दी है. टी20 श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 1,00,000 रैंड (दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा, 5.6 लाख रुपये) ‘द गिफ्ट ऑफ द गिवर्स फाउंडेशन’ को राशि दान में दी. सबसे अहम बात ये है कि यह अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे बड़ा आपदा राहत संगठन है. बता दें कि जिस समय भारतीय टीम केपटाउन पहुंचीं थी तो खिलाड़ी को मात्र नहाने के लिए दो मिनट का ही समय दिया गया था. भारत को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की.
कुछ समय पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि केपटाउन शहर को पानी सप्लाई करने वाले डैम में मात्र 33 परसेंट पानी बचा है और पानी की खपत की रफ्तार शहर में जो है उस हिसाब से वो 29 अप्रैल, 2018 को लेवल जीरो पर पहुंच जाएगी अगर बारिश ना हुई तो. लेवल जीरो का मतलब केपटाउन में डैम में पानी सूख जाना नहीं बल्कि उसका लेवल 13.5 परसेंट तक गिर जाना है जिसके बाद केपटाउन शहर में पाइपलाइन से घर में होने वाली जलापूर्ति रोक दी जाएगी. इसके बाद शहर में 200 सेंटर बनाकर लोगों को प्रति व्यक्ति 80 लीटर पानी के हिसाब से राशन की तरह पानी दिया जाएगा और ये पानी हर आदमी को लाइन में लगकर लेना होगा.
केपटाउन प्रशासन ने अप्रैल के उस भयावह जल संकट के लिए सेना और पुलिस को भी तैयार रहने को कहा है क्योंकि उस समय शहर में अव्यवस्था और अशांति फैल सकती है. केपटाउन सिटी काउंसिल ने इस समय हर व्यक्ति के लिए प्रति दिन 87 लीटर पानी की अनुमति दी है. वहां लोगों से टॉयलेट में जरूरत ना हो तो फ्लश ना चलाने, दाढ़ी बनाने वक्त बेमतलब नल खोलकर ना रखने, गाड़ियां ना धोने जैसी सलाह दी गई हैं ताकि डैम में बचे पानी को ज्यादा से ज्यादा समय तक चलाया जा सके जब तक बारिश से डैम फिर भर ना जाए.
#CSAnews Proteas and Indian teams make donation to #SaveWater and #EveryDropCounts campaigns in Cape Town Water Crisis … https://t.co/PhZM6YKm4Y pic.twitter.com/hpOjA6iT4A
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 27, 2018
IPL 2018: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में होगा DRS का इस्तेमाल, BCCI ने दी हरी झंडी