T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन आज, इन दो गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली। अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज शाम तक हो सकता है। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की मीटिंग आज दोपहर को शुरू होगी, जिसमें क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे उस पर फैसला किया जाएगा। इन युवा गेंदबाजों को मिलेगा मौका […]

Advertisement
T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन आज, इन दो गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

SAURABH CHATURVEDI

  • September 12, 2022 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज शाम तक हो सकता है। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की मीटिंग आज दोपहर को शुरू होगी, जिसमें क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे उस पर फैसला किया जाएगा।

इन युवा गेंदबाजों को मिलेगा मौका

चयनकर्ता अक्टूबर में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत भारतीय टीम को उतारना चाहेंगे, जो मैच जिता सके। BCCI क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में ऐसी टीम उतारना चाहेगा, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाजों और धारदार गेंदबाजी आक्रमण की भी भरमार हो जो विरोधी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ सके। ऐसे में टीम में दो युवा गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है।

हर्षल पटेल

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को पहली बार मौका दिया जा सकता है। ये गेंदबाज शुरुआत और आखिरी के ओवरों में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता हैं। ये गेंदबाज अपनी गति में लगातार मिश्रण करता हैं और अलग-अलग वैरिएशन से गेंद को फेंकने में माहिर हैं, जो विरोधी बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित होता है। इस गेंदबाज का टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना तय माना जा रहा है।

अर्शदीप सिंह

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी चुना जा सकता है। अर्शदीप सिंह की गेंदाबाजी में बहुत ही तेजी से सुधार हो रहा हैं। ये डेथ ओवरों के माहिर गेंदबाज हैं, ऑस्ट्रेलिया की पिचों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह की जगह बनती है। यह गेंदबाज बदल-बदल कर वाइड यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं, जो उन्हें मैच के अंतिम ओवर में और भी ज्यदा खतरनाक गेंदबाज बनाती है।

Asia Cup: ये पांच बल्लेबाज रहे एशिया कप 2022 के टॉप स्कोरर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Asia Cup Final: एशिया का नया सिरताज बना श्रीलंका, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से दी करारी शिकस्त

Advertisement