नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफ़ी निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस मैच में पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल के ही बल्ले से रन निकला। उन्होंने अपने करियर का 11वां वनडे अर्धशतक जड़ा।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। आज इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मेजबान भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन उतरें।
बता दें कि भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। मात्र 7 रन बनाकर धवन सस्ते में चलते बने। वहीं दूसरा विकेट कप्तान रोहित का था जो 31 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए। अच्छे लय में होने के बावजूद रोहित पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। इसके बाद तीसरा और चौथा विकेट विराट कोहली औऱ श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा, जिन्होंने क्रमशः 9 और 24 रन बनाए।
धवन की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल इस मैच में नंबर 5 पर उतरे थे। हालांकि इसके चलते उनके बल्लेबाजी स्टाईल में कोई फ़र्क़ नहीं आया। जहां एक ओर सारे बल्लेबाज रन बनाने के जूझ रहे थे वहीं राहुल ने 70 गेंदों पर 5 चौके औऱ 4 छक्के की मदद से कुल 73 रन बनाए और अपने करियर का 11वां वनडे अर्धशतक जड़ा।
भारत की पूरी टीम 41.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 186 रनों का छोटा टारगेट स्कोर बोर्ड पर खड़ा किया। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 187 रनों की ज़रूरत है। इस मैच में बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा विकेट स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने लिए। उन्होंने 5 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Team India: BCCI का बड़ा फैसला, इन 3 दिग्गजों को दी सिलेक्शन पैनल चुनने की जिम्मेदारी
IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश पहला मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…
नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…