ICC टूर्नामेंट्स में भारत का दबदबा, 13 महीने में लगातार तीसरा फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

ICC Tournaments: भारत ने टी20 विश्वकप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब भारतीय टीम 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप फाइनल में भिड़ेगी. भारतीय टीम के लिए पिछले कई महीने बेहद शानदार रहे हैं. जहां टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 में हुए […]

Advertisement
ICC टूर्नामेंट्स में भारत का दबदबा, 13 महीने में लगातार तीसरा फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

Aniket Yadav

  • June 28, 2024 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
ICC Tournaments: भारत ने टी20 विश्वकप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब भारतीय टीम 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप फाइनल में भिड़ेगी. भारतीय टीम के लिए पिछले कई महीने बेहद शानदार रहे हैं. जहां टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 में हुए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है.

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप

भारत ने पिछले साल 7-11 जून के बीच हुई ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में जगह बनाई थी. जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ थी. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप हर दो साल के अंतराल पर आईसीसी द्वारा आयोजित होती है. साल 2021-2023 के बीच हुए टेस्ट मैचों में जो टॉप टीमें सबसे ज्यादा प्वाइंट्स अर्जित करती है, उन्हें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में खेलने का मौका मिलता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत ने की थी. विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार खेल का मुजायरा किया था. विश्वकप में हुए सभी मैचों में भारतीय टीम अजेय रही है. और दमदार तरीके से फाइनल में एंटर हुई थी. लेकिन भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024

अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए परिस्तिथियां अनुकूल नही थी. इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यदि शुरू के कुछ विकेट गिर भी जाते हैं तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मोर्चे को संभाल लेते हैं. जैसे ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पांड्या कई मौकों पर भारतीय टीम को संभाला है. भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अब भारत को विश्वकप की आखिरी जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दर्ज करना है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार, 29 जून को होगा.
Advertisement