IND VS AUS : भारतीय टीम ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त, जडेजा ने की पूर्व कप्तान की बराबरी

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारतीय स्पिनरों का ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को […]

Advertisement
IND VS AUS :  भारतीय टीम ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त,  जडेजा ने की पूर्व कप्तान की बराबरी

Vivek Kumar Roy

  • February 19, 2023 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारतीय स्पिनरों का ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

जडेजा ने की शोएब की बराबरी

भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की बराबरी कर ली है. जडेजा ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके जिसमें 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. इससे पहले ये कारनामा रावलपिंडी एक्सप्रेस ने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. अख्तर ने 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया था. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का नाम भी शामिल है.

रवींद्र ने की पूर्व कप्तान की बराबरी

टेस्ट मैच की एक पारी में क्लीन बोल्ड करने का नाम पिछले 50 वर्षों से स्पिनर के तौर पर अनिल कुंबले के नाम था. अब रवींद्र जडेजा ने भी अपने नाम ये उपलब्धि कर ली है. अनिल कुंबले ने 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोबर्ग में 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया था.

जडेजा ने तोड़ी मेहमान बल्लेबाजी क्रम की कमर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने दूसरी बल्लेबाजी पारी में 113 रन ही बना सकी. इस इनिंग को तहस-नहस करने में भारतीय स्पिनर्स की बहुत बड़ी भूमिका रही. जहां रविंचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए वहीं रवींद्र जडेजा 7 बल्लेबाजों को ऑलआउट करके विरोधी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.

रोहित और चेतेश्वर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत पर 114 रनों की छोटी बढ़त बना ली थी और भारत को जीतने के लिए आखिरी पारी में 115 रनों की जरूरत थी. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने रन बनाए. रोहित ने 20 गेंदों पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली वहीं पुजारा ने भी नाबाद पारी खेली. इस तरह भारत 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

Advertisement