• होम
  • खेल
  • भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना तय, ICC के फैसले से टीम इंडिया की होगी बल्ले-बल्ले

भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना तय, ICC के फैसले से टीम इंडिया की होगी बल्ले-बल्ले

Champions Trophy Schedule India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगा.

Team India win The ICC champions trophy 2013
inkhbar News
  • December 24, 2024 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली:  ICC ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले आठ स्थानों पर रही थीं। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा और इस दौरान कुल 15 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। खास बात यह है कि भारत के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे, जो भारतीय टीम के लिए एक बड़ी राहत है।

हाइब्रिड मॉडल पर सहमति

दरअसल, भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम भेजने से इंकार कर दिया था। इसके बाद कई सप्ताह तक चली बातचीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई, लेकिन उसने यह भी शर्त रखी कि अगले तीन वर्षों में भारत में होने वाले ICC इवेंट्स में पाकिस्तान के लिए भी हाइब्रिड मॉडल लागू होगा। इस समझौते के तहत अब भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होंगे।

दुबई मैदान शुभ रहा

दुबई का मैदान भारत के लिए शुभ साबित हुआ है क्योंकि यहां उसने अब तक किसी वनडे मैच में हार नहीं मिली हैं। भारत ने दुबई में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत और एक मैच टाई रहा है। भारत ने दुबई में अपना पहला मैच 2018 में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ खेला था और उसके बाद से उसने इस मैदान पर अपनी शानदार लय बनाए रखी है। भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को दो बार हराया है, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भी भारत ने दो जीत हासिल की हैं। एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ टाई रहा था।

Read Also: सिराज होंगे बाहर! 2 स्पिनरों के साथ उतरेगी भारतीय टीम, जानें प्लेइंग 11