Advertisement

IND vs AUS: 21वीं शताब्दी में 6 बार टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई से टकराई है भारतीय टीम, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमें साल 2000 के बाद भारत में 6 बार आपस में टेस्ट सीरीज खेली हैं। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहता है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसका […]

Advertisement
IND vs AUS: 21वीं शताब्दी में 6 बार टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई से टकराई है भारतीय टीम, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
  • February 3, 2023 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमें साल 2000 के बाद भारत में 6 बार आपस में टेस्ट सीरीज खेली हैं। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहता है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी

बता दें कि कंगारू टीम के खिलाफ घर पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो, इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 50 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में 21 बार भारत को तो वहीं 13 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई है। जबकि 15 टेस्ट मुकाबलों का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला है, वहीं एक मैच टाई रहा है।

पिछली बार 2004 में जीता था ऑस्ट्रेलिया

गौरतलब है कि भारतीय सरजमीं पर साल 2004 में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में कामयाब हुई थी। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना दबदबा दिखाते हुए लगातार 4 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई।। 21वीं सदी में 6 बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना हुआ है। जिसमें से भारत ने 5 टेस्ट सीरीज में जीत तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 श्रृंखला में जीत नसीब हुई है।

2017 में आखिरी बार टकराई थी टीमें

साल 2017 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। इस सीरीज में विराट कोहली के अगुवाई में भारत ने कंगारुओं को 2-1 से मात दिया था। भारत के जीत के हीरो रवींद्र जडेजा था जिन्होंने 127 रन बनाने के साथ-साथ 25 विकेट चटकाए थे।

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर

Advertisement