Inkhabar logo
Google News
टीम इंडिया के इस पूर्व कोच ने थामा कीवी टीम का हाथ, न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच में देंगे साथ

टीम इंडिया के इस पूर्व कोच ने थामा कीवी टीम का हाथ, न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच में देंगे साथ

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का साथ देने का फैसला किया है। वह भारत में खेले जाने वाले एक महत्वपूर्ण टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा होंगे। विक्रम राठौड़, जो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच थे, अब न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ जुड़ने का निर्णय लिया।

भारत में होने वाला एकलौता टेस्ट मैच

भारत के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाना है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए विक्रम राठौड़ को न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार, 6 सितंबर को एक प्रेस रिलीज के जरिए दी।

न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ में अन्य बदलाव

विक्रम राठौड़ के अलावा, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ को भी एशिया में होने वाले तीन टेस्ट मैचों के लिए स्पिन-गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। रंगना हेराथ ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक की जगह ली है। न्यूजीलैंड की टीम एशिया में होने वाले टेस्ट मैचों की तैयारी में जुट गई है, और विक्रम राठौड़ की नियुक्ति से टीम को स्थानीय अनुभव का फायदा मिलेगा।

क्रिकेट करियर और कोचिंग अनुभव

विक्रम राठौड़ ने भारत के लिए 1996 से 1997 के बीच 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले। इसके बाद, उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच के रूप में अपनी सेवाएं दीं। बैटिंग कोच बनने से पहले, 2012 में वह टीम इंडिया के सिलेक्टर भी रहे।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का बयान

विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ के जुड़ने पर न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हम विक्रम और रंगना को अपने टेस्ट ग्रुप में शामिल करके बहुत उत्साहित हैं। दोनों को क्रिकेट की दुनिया में बहुत इज्जत दी जाती है, और मुझे यकीन है कि हमारे खिलाड़ी उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए उत्सुक हैं।”

न्यूजीलैंड की तैयारियों को मिलेगा बल

विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ जैसे अनुभवी कोचों के शामिल होने से न्यूजीलैंड की टीम को एशिया में होने वाले टेस्ट मैचों में खासा फायदा मिल सकता है। दोनों कोच अपने-अपने क्षेत्रों में माहिर हैं और इनकी सलाह से न्यूजीलैंड की टीम की तैयारियों को नया बल मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें: प्रवीण कुमार ने लॉन्ग जंप में जीता गोल्ड मेडल, भारत को दिलाया 26वां पदक

ये भी पढ़ें:युवराज सिंह के पिता योगराज क्यों करते हैं एमएस धोनी से इतनी नफरत, जानें वो तीन कारण

Tags

Batting Coach Vikram RathoreCricket Newshindi newsindia cricket teaminkhabarNew ZealandNew Zealand CoachNew Zealand Coaching Stafftest seriesVikram Rathore
विज्ञापन