न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान! रोहित-कोहली-राहुल को आराम, पांड्या कप्तान

नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाने वाली है. सोमवार (31 अक्टूबर) को बीसीसीआई द्वारा इस दौरे के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि टी-20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या […]

Advertisement
न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान! रोहित-कोहली-राहुल को आराम, पांड्या कप्तान

Aanchal Pandey

  • October 31, 2022 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाने वाली है. सोमवार (31 अक्टूबर) को बीसीसीआई द्वारा इस दौरे के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि टी-20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. जबकि वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में रहेगी.

T-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद,दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

रोहित और कोहली की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से लगातार मैच खेल रहे हैं, अगर रोहित की बात करें तो वो इस साल अभी तक करीब 26 इंटरनेशनल टी20 और 6 वनडे मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल भी खेला हैं, दरअसल रोहित बिना ब्रेक लिए लगातार खेल रहे हैं.

विराट कोहली के कमरे से लीक हुई वीडियो

रविवार को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने तीसरा मैच खेला था. इस दौरान पूरी टीम क्राउन पर्थ होटल में रुकी हुई थी. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के रूम में उनकी गैरमौजूदगी में होटल स्टाफ में से किसी ने एक वीडियो बनाया. उसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर लीक भी हो गया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जब विराट कोहली को इस बार में पता चला तो उन्होंने वीडियो को अपने इंस्टा पर साझा करते हुए नारजगी भी जताई. अब संबंधित होटल ने भी इस मामले को लेकर सफाई दी है.

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया

Advertisement