नई दिल्ली। साल 2022 का आज आखिरी दिन है, और भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल से नई शुरुआत करनी है। अगर 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। हालांकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जरुर अपने नाम किया। रोहित नहीं जिता […]
नई दिल्ली। साल 2022 का आज आखिरी दिन है, और भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल से नई शुरुआत करनी है। अगर 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। हालांकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जरुर अपने नाम किया।
साल 2022 के पहले भारतीय टीम की जिम्मेदारी स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के कंधों पर थी, फिर उनसे ये जिम्मेदारी छीन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सौंप दी गई। विराट से कप्तानी छिनने की सबसे बड़ी वजह आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतना था। ऐसे में सबको ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा भारत को जरुर आईसीसी टूर्नामेंट में विजेता बनाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत क्रिकेट टीम ने इस साल दो बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया था, एक दुबई में खेली गई एशिया कप 2022 तो वहीं दूसरी ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी टी-20 वर्ल्ड कप। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने ये दोनों बड़े टूर्नामेंट हार गई।
भारतीय क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट मिलाकर इस साल सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। टीम इंडिया ने 2022 में कुल 71 मुकाबले खेले है और इनमें से भारतीय टीम कुल 46 मैच जीतने में कामयाब रही है, जबकि 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने इस साल पांच दिवसीय 4 टेस्ट, एकदिवसीय 2 वनडे और 28 टी-20 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया ने इस साल सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने और जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे बॉलीवुड के ये 2 बड़े सितारे, कहा- फाइटर पंत के साथ भारत की दुआएं
T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद एक्शन में BCCI, कप्तान रोहित पर होगा ये फैसला!