नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इटली के टस्कनी में बोर्गो फिनोकचेटो रिसॉर्ट में गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के बाद यह जोड़ा छुट्टी मनाने साउथ अफ्रीका जा सकता है. दरअसल वहां कुछ दिन समय बिताने के बाद विराट कोहली को आने वाली क्रिकेट सीरीज की तैयारी भी करनी है. यह सीरीज भारत बनाम साउथ अफ्रीका होगी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी सीरीज खेलेगी. हालांकि, जानकारों का कहना है कि अनुष्का से शादी के बाद विराट कोहली का प्रदर्शन और भी बेहतर हो सकता है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, अनुष्का शर्मा से मिलने के बाद विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली महज 29 साल की उम्र में ही 52 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं, जिसमें से 36 इंटरनेशनल शतक कोहली ने अनुष्का शर्मा से मिलने के बाद लगाए हैं. अनुष्का से मिलने से पहले विराट कोहली महज 16 टरनेशनल शतक ही जड़ पाए थे. लेकिन विराट की जीवन में अनुष्का के आने के बाद विराट कोहली ने वनडे में 19 शतक और टेस्ट में 17 शतक जड़ दिए हैं.
बात यही नहीं खत्म नहीं हुई है, अनुष्का शर्मा कप्तान विराट की कोहली की जिंदगी में 2013 में आईं थी. दोनों की एक शैम्पू के एड के दौरान मुलाकात हुई थी. जिसके कुछ दिनों बाद यानी 2014 कोहली को टेस्ट की कप्तानी मिल गई. जबकि 2017 आते ही विराट कोहली को वनडे और टी-20 की कप्तानी भी मिल गई. 2017 में तो विराट के करियर में ऐसा उछाल आया कि उन्होंने 11 शतक जड़ दिए. विराट पिछले दो सालों में टेस्ट क्रिकेट में छह दोहरे शतक बनाकर वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया. इसलिए ये कहना ठीक रहेगा कि विराट की मेहनत और अनुष्का का लक उनकी उपलब्धियों को दोगुना कर सकते हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…