Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दक्षिण अफ्रीका में सीमित ओवर की सीरीज जीतकर भारत लौटे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

दक्षिण अफ्रीका में सीमित ओवर की सीरीज जीतकर भारत लौटे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन करने टीम इंडिया वापस भारत लौट आई है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो में विराट कोहली घर की कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं. विराट ने इंस्टाग्राम पर कॉफी पीते हुए अपनी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि घर की कॉफी की बात ही अलग है, बेहतर स्वाद. इस कॉफी को विराट ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर काफी मिस किया होगा. इस सीरीज पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने इस सीरीज पर कई शतक जड़े और दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी-20 सीरीज में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
  • February 28, 2018 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन करने टीम इंडिया वापस भारत लौट आई है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो में विराट कोहली घर की कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं. विराट ने इंस्टाग्राम पर कॉफी पीते हुए अपनी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि घर की कॉफी की बात ही अलग है, बेहतर स्वाद. इस कॉफी को विराट ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर काफी मिस किया होगा. इस सीरीज पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने इस सीरीज पर कई शतक जड़े और दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी-20 सीरीज में अहम भूमिका निभाई. इस सीरीज के बाद विराट का कद पहले से भी कहीं ज्यादा ऊंचा हो गया है. विराट की बैटिंग की वजह से भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका को उन्हीं के सरजमीं पर वनडे सीरीज हराने में कामयाब रहा.भारत को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की.

विराट कोहली ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 286 रन बनाए. जबकि 6 मैचों की वनडे सीरीज में वह 588 रन बनाकर मैन ऑफ दी सीरीज बने. हालांकि 2 टी-ट्वेंटी में वह केवल 27 रन ही बना पाए. विराट कोहली किसी विदेशी दौरे पर उस देश के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ा. स्मिथ ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड के विरूद्ध 13 पारियों में 803 रन बनाए थे. जबकि विराट कोहली ने हाल के दक्षिण अफ्रीका दौरे में 14 पारियों में 871 रन बनाए. इस तरह उन्होंने ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया. हालांकि तकनीकी तौर पर अब भी किसी विदेशी दौरे पर सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम ही रहेगा क्योंकि तब इंग्लैंड दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी 3 वनडे मैच खेले थे. अगर उन मैचों को मिला लिया जाए तो ग्रीम स्मिथ ने उस इंग्लैंड दौरे पर 16 पारियों में 937 रन बनाए थे जो अब भी रिकॉर्ड है. हालांकि कोहली ने राहुल द्रविड़ के 2006 के वेस्टइंडीज दौरे पर बनाए गए 645 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो अब तक का भारतीय रिकॉर्ड था.

https://www.instagram.com/p/BfuolxSg_Pf/?taken

अपने पूरे करियर में केवल भारत के लिए एक मैच ही खेल सके 33 वर्षीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद, अब लिया संन्यास

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने पानी के संकट से जूझ रहे केपटाउन शहर को दिया दान

Tags

Advertisement