Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, बुमराह होंगे उप कप्तान

नई दिल्ली: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए टीम  इंडिया के प्लेइंग 11 कि घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली प्लेइंग 11 में इस बार उप कप्तान का भार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिया गया […]

Advertisement
Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, बुमराह होंगे उप कप्तान

Neha Singh

  • October 12, 2024 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए टीम  इंडिया के प्लेइंग 11 कि घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली प्लेइंग 11 में इस बार उप कप्तान का भार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिया गया है.

बता दें बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 2 मैचों कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अपने होम ग्राउंड पर जीत कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  में अपना स्थान पूरी तरह से मजबूत कर देगी.

जिम्मा होगा इनके सर

भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित और यशस्वी करेंगे. वहीं अगर बात करें टॉप ऑर्डर की तो उसका दारोमदार शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान और के एल राहुल को चुना गया है. विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल औ श्रषभ पंत भी टीम का हिस्सा है. वहीं गेंदबाजी में स्पिन का जिम्मा रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के हाथ में होगा जिम्मा और तेज गेंदबाजी का मोर्चा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप संभालेंगे.

बताते चलें जसप्रीत बुमराह के उप कप्तान बनाने के पीछे खास वजह है. चयनकर्ताओं ने इस बात का संकेत दिया है रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद आगे भविष्य में बुमराह टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं.

भारतीय टीम की 15 सदस्यीय वाली स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान) जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, के एल राहुल, सरफराज खान, श्रषभ पंत, ध्रुव जुरेल , रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

Advertisement