Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, बुमराह करेंगे कप्तानी

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, बुमराह करेंगे कप्तानी

नई दिल्लीः आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। 15 सदस्यीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी है वहीं सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है। टीम इंडिया अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। चोट […]

Advertisement
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, बुमराह करेंगे कप्तानी
  • July 31, 2023 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। 15 सदस्यीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी है वहीं सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है। टीम इंडिया अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

चोट के कारण टीम से बाहर थे बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की काफी समय बाद टीम में वापसी हुई है। बुमराह लगातार बैक इंजरी से जूझ रहे थे और उनकी क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई थी। उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है क्योंकी अभी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में काफी कम समय बचा हुआ है। बुमराह अबतक भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर

https://www.bcci.tv/articles/2023/news/55556024/india-s-squad-for-t20i-series-against-ireland-announced?type=Latest

Advertisement