Advertisement

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। भारतीय चयनकर्ताओं ने नवंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन युवा को मिलेगा खेलने का […]

Advertisement
IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल
  • November 1, 2022 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय चयनकर्ताओं ने नवंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

इन युवा को मिलेगा खेलने का मौका

चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम में दो विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल भरत को जगह दी है। इसके अलावा कुलदीप यादव की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट श्रृंखला खेलनी है।

जडेजा की हुई भारतीय टीम में वापसी

दुबई में खेले जा चुके एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान भारत को तगड़ा झटका लगा था। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसी के साथ वो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। अब वो बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर वापसी करने को तैयार हैं। वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज में जडेजा को शामिल किया गया है।

वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।

टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर।

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज

पहला वनडे मुकाबला- 4 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
दूसरा वनडे मुकाबला- 7 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
तीसरा वनडे मुकाबला- 10 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मुकाबला- 14 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, चिटगांव
दूसरा टेस्ट मुकाबला- 22 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, ढाका

Team India: वर्ल्ड कप के बीच भारत को बड़ी खुशखबरी, चोट से उबर कर इस प्लेयर ने की वापसी!

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, चोट से उबरने के बाद जडेजा की हुई वापसी

Advertisement