नई दिल्ली। 14 से 23 जुलाई तक श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा. ये मेन्स इमर्जिंग एशिया कप है. इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.
बता दें कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश ढुल को इस बार टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. इन्होंने वर्ल्ड कप के 4 मुकाबलों में कुल 229 रन बनाए थे. इसमें उनका औसत 76 से ज्यादा का था.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने क्रिकेटर्स की नई सूची जारी की है. इस सूची में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना को नुकसान पहुंचा है. दोनों खिलाड़ी अपने-अपने स्थान से एक पायदान नीचे खिसक गई हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के अभी 716 अंक हैं और वहीं स्मृति मंधाना के पास 714 अंक है. वहीं अगर इनकी रैंकिंग की बात करें तो हरमनप्रीत छठवें और मंधाना सातवें स्थान पर आ गई हैं.
गौरतलब है कि अगर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 की बात करें तो टी-20 के अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में स्मृति मंधाना 722 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. वहीं स्टार गेंदबाज दीप्ति 729 अंकों के साथ एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा 700 अंकों के साथ रेणुका नौवें स्थान पर और ऑलराउंडर की सूची में 393 अंकों के साथ दीप्ती तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…