Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के हार के बाद टीम अगले दौरे के लिए तैयार है. भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला दौरा वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ करना है, यहां पर भारतीय खिलाड़ियों को दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं. […]

Advertisement
Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

SAURABH CHATURVEDI

  • June 23, 2023 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के हार के बाद टीम अगले दौरे के लिए तैयार है. भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला दौरा वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ करना है, यहां पर भारतीय खिलाड़ियों को दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं.

रोहित के नेतृत्व में 12 जुलाई से टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई के दिन से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के पास है, जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है.

अजिंक्य रहाणे बने टीम के उपकप्तान

अनुभवी स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में बहुत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. अब रहाणे को इसका इनाम मिला है और उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत और संजू सैमसन को शामिल किया गया है.

टेस्ट के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट और मुकेश

Advertisement