नई दिल्ली. टेबल टेनिस प्लेयर सौम्यजीत घोष के खिलाफ पुलिस ने युवती से रेप के आरोप पर एफआईआर दर्ज की है. घोष पर आरोप है कि उन्होंने एक 18 वर्षीय युवती को पिछले तीन सालों से शादी का झांसा देते हुए रेप किया है. जिसके चलते पीड़ित 18 वर्षीय युवती ने कलकत्ता के बरसात पुलिस थाने में घोष के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेबल टेनिस खिलाड़ी और ओलंपियन सौम्यजीत की मुलाकात पीड़ित से सोशल मीडिया पर हुई थी और उसके बाद उनका मिलना शुरू हो गया जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी.
महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसके परिवार वाले घर पर नहीं होते थे तो दोनों कलकत्ता के बरसात वाले घर पर मिलते थे. इसके अलावा युवती सौम्यजीत के सिल्लीगुड़ी वाले घर पर भी कई बार मिले चुके हैं. इस मामले में युवती के पिता ने बताया कि घोष अब उनकी बेटी को अनदेखा कर रहा है और उसे छोड़ने की बात कह रहा था. जिसके बाद उनके पास पुलिस में जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था.
युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बलात्कार, धोखा देने और आपराधिक साजिश जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती ने एफआईआर में ये भी कहा है कि सौम्यजीत ने उसका जबरन गर्भपात भी करवाया था. गौरतलब है कि 2012 और 2016 में सौम्यजीत घोष ओलंपियन खेलों में क्वालीफाई किया था.
जानवरों को बचाने के लिए आगे आए स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल, वाइल्डलाइफ केंद्रों का किया दौरा
निदहास ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली से कुछ ऐसे मिले सुरेश रैना और शिखर धवन
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…